जयपुर/कासं। केन्द्रीय वित्त राज्य एवं कम्पनी मामलात मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि कृषक अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए आधुनिक कृषि उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग करें, ताकि किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी हो जाये।
अर्जुनराम मेघवाल राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के तत्वाधान में चौंमू उपखण्ड मुख्यालय रूकमणी रिसोर्ट परिसर में आयोजित किसान एवं ऋण वितरण मेले में किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कृषकों को आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ खाद-बीज व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, जिससे कृषकों को पर्याप्त आमदनी मिल सकेगी।
आमदनी दोगुनी करने के लिए छोटे-बड़े किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग अधिक से अधिक करें। इस अवसर पर मेघवाल ने चौंमू के किसान मेले में मृदा योजना के तहत काश्तकारों को 2 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया। केन्द्रीय वित्त राजमंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि कृषकों की सुविधा के लिए मरूधरा ग्रामीण बैंक ने काश्तकारों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार किया है। कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए शीघ्र ही नई तकनीकी आने वाली है, जिसका उपयोग करने से लाभ मिलेगा। अब कृषकों की सुविधा के लिए ऋण उपलब्ध कराने में सरलीकरण किया जायेगा, जिससे कोई भी काश्तकार ऋण ले सकेगा।
‘कृषक आमदनी बढ़ाने के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का करें प्रयोग’
165