वाशिंगटन/एजेंसी –अमेरिका ने ‘अफगान कॉम्पैक्ट’ पहल की शुरूआत का स्वागत किया है जिसके तहत अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने काबुल एवं वाशिंगटन के बीच सहयोग के लिए आदेश (डिक्री) पर हस्ताक्षर किए। ऐसा माना जा रहा है कि यह अहम तत्व है जिस पर अमेरिका की दक्षिण एशिया नीति संबंधी अहम तत्वों को विकसित करने में अमेरिका काफी निर्भर था।
गनी ने आदेश पर कॉम्पैक्ट के रूप में जानी जाने वाली बाइलेट्रल कॉम्पैक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक के दौरान काबुल में हस्ताक्षर किए। यह पहल शांतिपूर्ण, स्थायी और समृद्ध समाज बनाने में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रशासन की नई दक्षिण एशिया रणनीति को विकसित करने के दौरान इस कॉम्पैक्ट के विकास एवं उसके अंतत: क्रियान्वयन पर प्रमुखता से विचार किया गया था।
उन्होंने कहा कि आज की घोषणा यह दर्शाती है कि अफगानिस्तान अपना बोझ साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका अफगानिस्तान का सहयोग करने को लेकर तब तक प्रतिबद्ध बना रहेगा, जब तक वे वास्तविक सुधार करते हैं, वास्तविक प्रगति दिखाते हैं और वास्तविक परिणाम पैदा करते हैं।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि यह कॉम्पैक्ट सुरक्षा मजबूत करने और शांतिपूर्ण, स्थायी एवं समृद्ध समाज बनाने के लिए अहम सुधार करने की अफगानिस्तान सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अमेरिका ने ‘अफगान कॉम्पैक्ट’ की शुरूआत का किया स्वागत
150