कोरोर/एजेंसी। अमेरिकी सेना ने पलाऊ में रडार प्रणाली स्थापित करने की योजना का ऐलान किया है। उसके इस कदम से हाल ही में उत्तर कोरिया से खतरे का सामना करने वाले पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की निगरानी क्षमता में वृद्धि होगी। एक संयुक्त बयान में अमेरिका के रक्षा मंत्रालय और पलाऊ सरकार ने कहा कि वे 22,000 लोगों के द्वीप समूह वाले देश में रडार टॉवर लगाने के लिए स्थान तय करने की दिशा में काम कर रहे हैं। 21 अगस्त को जारी बयान में उन्होंने कहा कि रडार प्रणाली से न केवल पलाऊ की नौवहन कानून प्रवर्तन क्षमता मजबूत होगी… बल्कि अमेरिका को भी विमानन संरक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में फायदा होगा। पलाऊ एक स्वतंत्र देश है और इसकी अपनी कोई सेना नहीं है। वाशिंगटन के साथ हुये एक समझौते के तहत अमेरिका पर इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी है। समझौते के तहत अमेरिकी सेना द्वीप पर जा सकती है। हालांकि अभी वहां पर कोई सेना नहीं है। पलाऊ गुआम से लगभग 1,300 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।
प्रशांत क्षेत्र के पलाऊ में रडार स्थापित करेगी अमेरिकी सेना
153
previous post