नई दिल्ली/एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक लिमिटेड से कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में 5 करोड़ रुपये जमा करें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह यूनिटेक लिमिटेड के प्रमोटर संजय चंद्रा की अंतरिम जमानत की अर्जी पर 8 सितंबर को विचार करेगी। इससे पहले कोर्ट को बताया गया कि अदालत के पहले के निर्देश के तहत यूनिटेक ने 15 करोड़ रुपये सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में जमा कर दिए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने यह रकम 158 निवेशकों को वितरित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान संजय चंद्रा एवं उनके भाई की अंतरिम जमानत अर्जी पर संकेत दिया कि अगर यूनिटेक शर्तों के हिसाब से काम करती है तो 8 सितंबर को अंतरिम जमानत पर विचार हो सकता है। लेकिन साथ ही संकेत दिया कि ये अंतरिम जमानत 4 हफ्ते की हो सकती है। यूनिटेक लिमिटेड के प्रमोटर संजय चंद्रा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत की गुहार लगाई गई।
सुप्रीम कोर्ट में उनके वकील ने दलील दी है कि तीन महीने के भीतर निवेशकों का पैसा वापस कर दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए अंतरिम जमानत दी जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा था कि वह बताए कि कितने निवेशकों की शिकायत है और उनका कितना मूलधन बकाया है। कितने फ्लैट चाहते हैं और कितने रुपये वापस चाहते हैं।
151