उदयपुर/निसं। उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल-125 ने शहर की झीलों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिये जहां 10 किलो चोकलेट के गणेशजी बनाकर उनका 20 लीटर दूध में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के साथ हिरणमगरी सेक्टर 3 सिथत होटन फर्न रेजीडेन्सी में विसर्जन किया और उस चोकलेट मिश्रित दूध को विसर्जन के दौरान मौजूद बड़ग़ांव स्थित विद्या निकेतन स्कूल के 100 से अधिक बच्चों को प्रसाद के रूप में वितरित किया। सर्किल की इस अनूठी पहल को उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी एवं माहपौर चन्द्रसिंह कोठारी ने भी सराहा। इस अवसर पर महापौर कोठारी ने कहा कि शहर की झीलों को प्रदूषण से बचाने के लिये उठाये गये इस कदम को आने वाले समय में व्यापक समर्थन मिलेगा। संभवत: यह देश का पहला ऐसा शहर होगा जहां हिन्दू-मुस्लिम मिलकर अपने-अपने धर्म की रीति रिवाजों के अनुुसार झीलों को प्रदूषण से बचाने के लिये आगे आये है।
उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल की अनूठी पहल
186
previous post