Sunday, October 13, 2024 |
Home Automobile होंडा सीबी यूनिकॉर्न  150 एबीएस फीचर्स के साथ हुई लॉन्च

होंडा सीबी यूनिकॉर्न  150 एबीएस फीचर्स के साथ हुई लॉन्च

by Business Remedies
0 comments

 

नई दिल्ली। होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 एबीएस फीचर के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। 2019 होंडा सीबी यूनिकॉर्न  150 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,815 लाख रुपये है। एबीएस फीचर से लैस यह बाइक नॉन-एबीएस के मुकाबले 6,500 रुपये महंगी है। ॥शठ्ठस्रड्ड (होंडा) ने अपनी इस बाइक में सिंगल-चैनल एबीएस यूनिट दिया है। इसमें लंबी सीट के साथ सॉफ्ट सस्पेंशन दिया गया है, जिससे राइडर को बाइक चलाते समय एक बेहतर अनुभव मिलेगा।

दरअसल भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले सभी वाहनों में ्रक्चस् (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) अनिवार्य कर दिया है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH