Saturday, January 18, 2025 |
Home » UM मोटरसाइकल्स ने लॉन्च की 2 दमदार बाइक्स

UM मोटरसाइकल्स ने लॉन्च की 2 दमदार बाइक्स

by admin@bremedies
0 comments

नई दिल्ली। अमेरिका की टू व्हीलर कंपनी रू इंटरनेशनल की भारतीय सब्सिडरी रू मोटरसाइकल्स ने रविवार को 2 नई बाइक्स के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी ने रेनगेड कमांडो क्लासिक और रेनगेड कमांडो मोजेव को भारतीय बाजार में उतारा है। रेनगेड कमांडो क्लासिक की कीमत 1.89 लाख रुपए और रेनगेड कमांडो मोजेव की कीमत 1.80 लाख रुपए रखी गई है, दोनो कीमत दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत हैं। दोनो ही बाइक्स में 279 सीसी का इंजन लगा हुआ है और दोनो बाइक्स 25 बीएचपी पावर के साथ 23 एनएम का टॉर्क पैदा करती हैं। दोनो का वजर 179 किलो है और इनमें सर्विस अलर्ट के साथ यूएसबी चार्जर जैसे फीचर दिए हुए हैं। रेनगेड कमांडो क्लासिक की लंबाई 1975 एमएम है जबकि चौड़ाई 730 और ऊंचाई 1280 एमएम है। इसी तरह रेनगेड कमांडो मोजेव की लंबाई 2257 मिलीमीटर, चौड़ाई 780 और ऊंचाई 1140 मिलीमीट है। दोनो ही बाइक्स में 6 गियर हैं और बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। कंपनी के मुताबिक अगले महीने तक दोनो बाइक्स की डिलिवरी शुरू हो जाएगी।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH