उदयपुर/निसं। उदयपुर होलसेल गोल्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा 9133 लोगों को प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक काढ़ा पिलाया गया। संरक्षक यशवन्त आंचलिया ने बताया कि आयुर्वेद कॉलेज के डॉ. डी.सी. शर्मा के निर्देशन में कई बहुमूल्य जड़ी बूटियों से निर्मित काढ़े का वितरण किया गया, जो स्वाईन फ्लू एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए कारगर सिद्ध होगा।
होलसेल सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सिंघवटवाडिय़ा, उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल (बॉबी भाई), मंत्री अनिल पलोड, कोषाध्यक्ष रिषभ भण्डारी, सहमंत्री हरीश कोठारी, प्रचार प्रसार मंत्री कैलाश सोनी, सलाहकार राजेश तोतावत, राकेश तातेड, धमेन्द्र जैन, भरत नाचानी, विनोद हाथी, महेन्द्र पोरवाल, राजेन्द्र राणा, महावीर बोहरा आदि सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। काढ़ा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी, संरक्षक गणेश डागलिया एवं आलोक पगारिया एवं एसोसिएशन के संरक्षक यशवन्त आंचलिया द्वारा किया गया।
मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु उदयपुर होलसेल गोल्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने लोगों को पिलाया काढ़ा
133