Sunday, December 7, 2025 |
Home » UCO Bank का कुल कारोबार दिसम्बर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा

UCO Bank का कुल कारोबार दिसम्बर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा

by Business Remedies
0 comments
uco bank

बिजनेस रेमेडीज/कोलकाता।यूको बैंक का कुल कारोबार चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसम्बर तिमाही में 12.18 प्रतिशत बढक़र 4.88 लाख करोड़ रुपये रहा। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, कुल ऋण 16.20 प्रतिशत बढक़र 2.08 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसमें घरेलू कर्ज 18.83 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 1.83 लाख करोड़ रुपये रहा। जमाराशि में भी अच्छी वृद्धि हुई। यह दिसंबर तिमाही के दौरान 9.37 प्रतिशत बढक़र 2.80 लाख करोड़ रुपये हो गई। घरेलू जमाराशि 7.29 प्रतिशत बढक़र 2.65 लाख करोड़ रुपये हो गई। बैंक का ‘कासा’ (चालू खाता-बचत खाता) अनुपात समीक्षाधीन अवधि में 37.96 प्रतिशत पर स्थिर रहा। दिसम्बर, 2023 में यह 37.61 प्रतिशत रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में ऋण-जमा (सीडी) अनुपात सुधरकर 74.55 प्रतिशत हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 69.93 प्रतिशत था। यह बेहतर परिसंपत्ति उपयोग को बताता है।



You may also like

Leave a Comment