Friday, February 14, 2025 |
Home » महाकुम्भ के दौरान यात्रियों के बढ़ती संख्या को देखते हुए ऊबर ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर एएआई के साथ की साझेदारी

महाकुम्भ के दौरान यात्रियों के बढ़ती संख्या को देखते हुए ऊबर ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर एएआई के साथ की साझेदारी

महाकुम्भ मेला 2025 के दौरान कनेक्टिविटी बढ़ाने और यात्रा का बेहतर अनुभव प्रदान करने का उद्देश्य

by Business Remedies
0 comments
uber

 

प्रयागराज, 16 जनवरी, 2025- भारत के प्रमुख राईड प्लेटफॉर्म ऊबर ने आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत ऊबर आगामी महाकुम्भ मेला 2025 के लिए प्रयागराज आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को परिवहन के सहज एवं प्रभाव समाधान उपलब्ध कराएगी। उम्मीद की जा रही है कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुम्भ मेले में 40 करोड़ लोग हिस्सा लेंगे, ऐसे में यह साझेदारी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को परिवहन का सहज अनुभव प्रदान करेगी।

 

 

अप्रैल 2023 में, देश भर में कई एएआई एयरपोर्ट्स पर अपनी सेवाओं के विस्तार के लिए ऊबर ने एएआई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। ऊबर पहले से 20 एएआई हवाई अड्डों को सेवाएं प्रदान कर रही है और देश भर के यात्रियों की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, खासतौर पर महाकुम्भ मेले जैसे बड़े आयोजनों के दौरान, अपनी मौजूदगी को सशक्त बना रही है।

इस साझेदारी पर बात करते हुए डायरेक्टर ऑफ प्रयागराज एयरपोर्ट, एयरपोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने कहा, ‘‘महाकुम्भ मेले के दौरान प्रयागराज लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है, ऐसे में उन्हें परिवहन के भरोसेमंद और सहज साधन उपलब्ध कराना बेहद ज़रूरी है। ऊबर के साथ साझेदारी इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने और शहर की परिवहन प्रणाली में समर्थन प्रदान करने की दिशा में उल्लेखनीय कदम है। हमें विश्वास है कि ऊबर की आधुनिक टेक्नोलॉजी और सहयोग, यात्रियों के लिए कारगर होगा तथा महाकुम्भ मेले की सफलता में योगदान देगा।’

 

लॉन्च के अवसर पर साझेदारी के तहत ऊबर प्रयागराज एयरपोर्ट से शुरू होने वाले ट्रिप्स पर 25 फीसदी रु 200 तक की छूट का ऑफर भी लेकर आई है। साझेदारी के तहत ऊबर एयरपोर्ट परे निर्धारित पिक-अप ज़ोन बनाई है, साथ ही गेट से लेकर पिक-अप ज़ोन तक राइडरों को सहयोग प्रदान करने के लिए ऑन-ग्राउण्ड असिस्टेन्स एवं स्टैप-बाय-स्टैप वेफाइंडिंग गाईड दी गई है। इससे यात्री एयरपोर्ट से सहज परिवहन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। यात्री ऊबर ऐप पर कुछ ही टैप्स के ज़रिए आसानी से अपनी राईड बुक कर सकते हैं तथा भरोसेमंद एवं प्रभावी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इस अवसर पर शिवा शैलेन्द्रन, डायरेक्टर ऑफ सप्लाई ऑपरेशन्स, ऊबर इंडिया एण्ड साउथ एशिया ने कहा, ‘‘प्रयागराज एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी हमारे यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को यात्रा का बेहतर अनुभव प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हम इस आध्यात्मिक आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को सहज, सरल एवं आरामदायक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। टेक्नोलॉजी एवं सहयोग के संयोजन साथ हम आयोजन की ज़रूरतों के अनुसार उन्हें परिवहन का बेजोड़ अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।’

यह साझेदारी यात्रा के पीक सीज़न क दौरान ऊबर ड्राइवरों को कमाई के अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें भी लाभान्वित करेगी। परिवहन के सहज एवं भरोसेमंद नेटवर्क के साथ ऊबर, निरंतर इनोवेट करते हुए एयरपोर्ट मोबिलिटी समाधानों के लिए पसंदीदा विकल्प बनने की दिशा में प्रयासरत है।’



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH