वॉशिंगटन/एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक के सबसे बड़े परमाणु परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया को बड़ा खतरा और चीन के लिए शर्मिंदगी की वजह बताते हुए आगाह किया कि ‘तुष्टीकरणÓ प्योंगयोंग के लिए काम नहीं करेगा। ट्रंप ने ट्वीट किया, कि उत्तर कोरिया ने बड़ा परमाणु परीक्षण किया है उसकी कथनी और करनी अमेरिका के लिए शत्रुतापूर्ण और खतरनाक है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि उत्तर कोरिया एक उद्दंड देश है जो बड़ा खतरा बन गया है और चीन को शर्मसार कर रहा है जो कि उसकी मदद की कोशिश कर रहा, लेकिन थोड़ी ही सफलता मिली है। उत्तर कोरिया ने एक दिन पहले कहा कि उसने अपने छठे परमाणु परीक्षण में हाइड्रोजन बम विस्फोट किया। इसकी वजह से आये भूकंप के झटके को आधार बनाया जाये तो यह अब तक का सबसे शक्तिशाली धमाका प्रतीत हो रहा है। दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने अनुमान लगाया कि इस परमाणु परीक्षण से निकली ऊर्जा 50 से 60 किलोटन के बीच थी या उत्तर कोरिया द्वारा सितंबर 2016 में किये गये पांचवें परमाणु परीक्षण से पांच से छह गुना ज्यादा शक्तिशाली था। यह उत्तर कोरिया द्वारा ऐसी परमाणु मिसाइल क्षमता हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे वह अमेरिका में कहीं भी हमला करने में सक्षम हो।
उ-कोरिया की कार्रवाई अमेरिका के लिए घातक और खतरनाक : ट्रंप
118
previous post