उदयपुर/निसं। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ स्टडीज व सीकासा उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में सीए विद्यार्थियों का दो दिवसीय सम्मेलन उन्नयन हिरणमगरी सेक्टर14 स्थित आईसीएआई भवन में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के दूसरे दिन सीए नवीन खण्डेवाल ने सीए विद्यार्थियों को ऑडिटिंग की प्रक्रिया बतायी। उन्होंने इन्र्फोमेशन सिस्टम ऑडिट फोर विसिक ऑडिट, ड्यू हिडलिगेन्स ऑडिट, में मर्जर एवं एक्विजिशन के बारे में जानकारी दी। सम्मेलन में सीए गिरीश आहूजा ने विद्यार्थियों को आयकर के मूल सिद्धान्त के बारे में बताया। वहीं सीआईआरसी की सीकासा के चेयरमैन सीए नितेश गुप्ता ने बच्चों को मोटिवेशन के बारे में बताया। साथ ही सीए योगेश देसाई ने अकाउन्टिंग स्टेण्डर्ड के बारे में बताया। सेमिनार में सीए मनीष नलवाया ने बताया कि समापन समारोह में कमेटी सदस्यों में सीए मनीष बम्ब, केतन जैन, चिराग धर्मावत, दीपक एरन, मनीष खमेसरा, शैलेन्द्र कुमावत, अरूण रत्नावत, सुनील बड़ाला व नवनीत मंगल का सम्मान किया गया।
दो दिवसीय उन्नयन सम्मेलन सम्पन्न
previous post