136
उदयपुर/निसं।। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ स्टडीज व सीकासा उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में सीए विद्यार्थियों का दो दिवसीय सम्मेलन 19 व 20 अगस्त को हिरणमगरी सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में आयोजित किया जाएगा। सीकासा उदयपुर शाखा के चेयरमैन सीए मनीष नलवाया ने बताया कि सम्मेलन के प्रथम दिन दिल्ली की सीए रोहिनी अग्रवाल सीए विद्यार्थियों को जीएसटी पर, सीए अनिल गुप्ता कम्पनी अधिनियम, इन्दौर के सीए नवीन खण्डेलवाल तथा दिल्ली के सीए गिरीश आहुजा आयकर पर तथा सीए यजवेश देसाई अकाउंन्टिग पर स्टेण्डर्ड पर कानून की जानकारिया देंगे।