नई दिल्ली। देश की प्रमुख टू-व्हलर और थ्री-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS ने अपना सस्ता स्कूटर TVS Jupiter क्लासिक एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर मे ́कई नए फीचर्स दिए गए है ́। इसमे ́ECO मोड और पावर मोड के साथ TVS के पेटेंट वाला Econometer दिया गया है, जिससे इंजन ECO मोड मे ́किफायती तौर पर ईधन की खपत करता है और ज्यादा माइलेज देता है। कंपनी ने Jupiter क्लासिक की कीमत 55,266 रुपए रखी है। जल्द ही देश के सभी डीलरो के पास यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। TVS Jupiter क्लासिक एडिशन मे ́नए कलर ऑप्शन के साथ राउंड शेप के फुल क्रोम मिरर जैसे फीचर्स भी है। कंपनी के अनुसार, इस स्कूटर मे नेक्स्ट जेनरेशन वाला 110cc का इंजन दिया गया है जो 7.9bhp का पिक-अप पावर देता और 8 Nm का टॉक जेनरेट करता है। आपको बता दे ́कि Jupiter क्लासिक एडिशन मे ́CVT गियर बॉक्स दिया गया है। नए TVS Jupiter क्लासिक एडिशन मे ́USB चार्जर और कंफर्टेबल डुअल टोन सीट दिया गया है।
TVS ने लॉन्च किया नया स्कूटर Jupiter क्लासिक
196
previous post