Monday, April 21, 2025 |
Home » TVS Company अपनी Commercial Vehicle Range के लिए करेगी CSC Gramin E- Stores के साथ साझेदारी

TVS Company अपनी Commercial Vehicle Range के लिए करेगी CSC Gramin E- Stores के साथ साझेदारी

by Business Remedies
0 comments
TVS Motors

बैंगलुरू। दुनिया भर में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रमुख निर्माता TVS Motors कंपनी ने अपने कमर्शियल व्हीकल रेंज (थ्रीव्हीलर्स) के लिए आज सीएससी ग्रामीण ईस्टोर्स के साथ एक एग्रीमेन्ट किया है। इस साझेदारी के तहत सीएससी ग्रामीण स्तर के उद्यमी (वीएलई) टीवीएस मोटर के कमर्शियल वाहनों के लिए टचपॉइन्ट्स की तरह काम करेंगे। ये वीएलई टीवीएस 3व्हीलर डीलर नेटवर्क के माध्यम से पूछताछ, खरीद, टेस्ट ड्राइव और/ या वाहनों की डिलीवरी की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे। टीवीएस की कमर्शियल व्हीकल रेंज में टीवीएस किंग डीलक्स, टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स, टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस और टीवीएस किंग कार्गो शामिल है, जिन्हें इस सप्ताहन्त सीएससी ई-स्टोर पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

सीएससी ग्रामीण ईस्टोर की शुरूआत सीएससी ईगव द्वारा की गई, जो भारत के नागरिकों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए भारत सरकार के सहयोग से स्थापित सर्वोच्च उद्यम है।

साझेदारी पर बात करते हुए श्री रजत गुप्ता, बिज़नेस हैड, कमर्शियल मोबिलिटी, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘सीएससी ग्रामीण ईस्टोर के साथ जुड़ते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह साझेदारी ऐसे क्षेत्रों तक हमारी पहुंच बढ़ाएगी, जहां हम अब तक नहीं पहुंच पाए हैं। इस सिस्टम में वीएलई को शामिल करने से सुनिश्चित किया जा सकेगा कि वे हमारे पहले टचपॉइन्ट के रूप में उपभोक्ताओं को उनकी अपनी भाषा में और अनुकूल माहौल में प्रोडक्ट के बारे में हर ज़रूरी जानकारी दें। इससे न सिर्फ सेल्स बढ़ेगी बल्कि उपभोक्ताओं के साथ कंपनी का रिश्ता और अधिक मजबूत होगा।’

श्री अवनी कपूर, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, बिज़नेस हैड, सीएससी ग्रामीण ईस्टोर ने कहा, ‘‘हम सीएससी नेटवर्क में टीवीएस मोटर कंपनी का स्वागत करते हैं। ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मिशन के साथ हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स को पहुंचाना है। कमर्शियल मोबिलिटी देश और इसके सामाजिक एवं आर्थिक कल्याण की मुख्य आवश्यकता है। टीवीएस के साथ साझेदारी के द्वारा, वीएसलई को बेचने के लिए थ्रीव्हीलर्स का शानदार पोर्टफोलियो मिलेगा, जो उपभोक्ताओं को खूब लुभाएगा। यह हमारे लिए बेहद खुशी का अवसर है।’



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH