Wednesday, March 19, 2025 |
Home » कतर संकट के लिए ट्रंप ने किया कूटनीतिक कदम उठाने का आव्हान

कतर संकट के लिए ट्रंप ने किया कूटनीतिक कदम उठाने का आव्हान

by admin@bremedies
0 comments

वाशिंगटन/एजेंसी- अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर और उसके पड़ोसी देशों के बीच चल रहे संकट के समाधान के लिए कूटनीतिक उपाय करने का आव्हान करते हुए उनसे आतंकवाद से निपटने की उनकी प्रतिबद्धता पर अमल करने का अनुरोध किया है।
ट्रंप ने सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के साथ फोन पर बातचीत के दौरान यह अनुरोध किया। व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं की बातचीत का ब्यौरा देते हुए बताया कि राष्ट्रपति ने कतर के सभी पक्षों से एक ऐसा कूटनीतिक समाधान निकालने का अनुरोध किया जो आतंकवाद से निपटने के साथ साथ एकजुट रहने के लिए रियाद सम्मेलन में व्यक्त की गई उनकी प्रतिबद्धताओं के अनुरूप हो। दोनों नेताओं ने ईरान की ओर से क्षेत्र में आसन्न खतरे पर भी बातचीत की। ट्रंप और सऊदी शाह ने आतंकवाद को परास्त करने, उसका वित्तपोषण समाप्त करने और चरमपंथी विचारधारा से निपटने की जरूरत पर भी विचार-विमर्श किया। व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों नेताओं ने हार्वे चक्रवात से प्रभावित समुदायों के संयम की भी तारीफ की। इस चक्रवात में अपनों को खो चुके परिवारों के प्रति शाह सलमान ने संवेदना जाहिर की।
सऊदी अरब की अगुवाई में देशों के एक समूह ने तथा संयुक्त अरब अमीरात ने कतर का बहिष्कार कर दिया है। इन देशों ने पांच जून को दोहा के साथ अपने राजनीतिक तथा व्यापार संबंध तोड़ लिए जिससे खाड़ी में गहरा राजनीतिक संकट पैदा हो गया है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH