वाशिंगटन/एजेंसी। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक शीर्ष आर्थिक सहयोगी और भारतीय मामलों के विशेषज्ञ केनिथ जस्टर को भारत में अमरीका का राजदूत नामित कर दिया है। व्हाइट हाऊस ने जून में कहा था कि जस्टर (62) भारत में अमरीका के नए राजदूत होंगे। जस्टर अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मामलों में अमरीकी राष्ट्रपति के उप सहायक और राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उप निदेशक हैं। अगर उन्हें नामित करके सीनेट द्वारा मंजूरी दी जाती है तो वह रिचर्ड वर्मा की जगह लेंगे। अमरीका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के शपथ लेने के बाद 20 जनवरी से यह पद खाली पड़ा हुआ है। जस्टर ने इससे पहले वाणिज्य अवर सचिव के तौर पर 2001-2005 के बीच अपनी सेवा दी थी। वह 1992-1993 के बीच विदेश मंत्रालय में कार्यवाहक वाणिज्य दूत रहे हैं। इनके पास हार्वर्ड लॉ स्कूल से कानून की डिग्री है। इसके अलावा उन्होंने हार्वर्ड के जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स किया है।
ट्रंप ने केनिथ जस्टर को भारत में अमरीका का राजदूत नियुक्त किया
139