Sunday, December 7, 2025 |
Home » TransUnion CIBIL, एडस्टीड सीरीज़ की भारत फिनटेक स्टोरी में शामिल, JioHotstar पर उपलब्ध

TransUnion CIBIL, एडस्टीड सीरीज़ की भारत फिनटेक स्टोरी में शामिल, JioHotstar पर उपलब्ध

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/मुंबई भारत की अग्रणी ऋण सूचना कंपनी, TransUnion CIBIL, एडस्टीड द्वारा निर्मित और JioHotstar पर स्ट्रीम हो रही डॉक्यूमेंट्री में शामिल हो रही है, जो भारत के वित्तीय पारितंत्र की संरचना और क्रेडिट पहुंच के विस्तार को रेखांकित करती है। यह डॉक्यूमेंट्री एडस्टीड सीरीज़ की ‘भारत फिनटेक स्टोरी’ के सीजऩ-2 का हिस्सा है, जो भारत के वित्तीय सेवा परिदृश्य के विकास पर आधारित है। नया सीजऩ मार्च 2026 तक उपलब्ध रहेगा। यह डॉक्यूमेंट्री भारत के क्रेडिट परिदृश्य, वित्तीय समावेश और लाखों लोगों के लिए क्रेडिट पहुंच आसान बनाने से जुड़ी ट्रांसयूनियन सिबिल की 25 साल की यात्रा का ब्योरा देती है। यह इस बदलाव की कहानी है कि कैसे आंकड़े, विश्वास और दूरदर्शिता ने मिलकर देश को सशक्त बनाया।
TransUnion CIBIL की स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी और उसके बाद से यह देश के लिए अग्रणी क्रेडिट सूचना ब्यूरो रहा है। इस संगठन ने सिबिल स्कोर और सिबिल रैंक जैसे महत्वपूर्ण उत्पादों के साथ, ऋण पहुंच को अधिक पारदर्शी, समावेशी और डेटा-संचालित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और निभा रहा है। हर अंक एक सपने के साकार होने, एक व्यवसाय के शुभारंभ और बदले हुए जीवन की कहानी कहता है।
ऋण प्रदान करने के आड़े आने वाली सूचना में विषमता को दूर करने के लिए शुरू किया गया यह प्रयास 70 करोड़ से अधिक लोगों और 3.6 करोड़ से अधिक वाणिज्यिक उद्यमों का समर्थन करने वाले मजबूत ऋण ढांचे के रूप में विकसित हुआ।
TransUnion CIBIL के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी,भावेश जैन ने इस डॉक्यूमेंट्री के बारे में कहा कि यह फिल्म हमारी 25 साल की यात्रा का सार प्रस्तुत करती है कि कैसे हमने पारदर्शी, डेटा-आधारित ऋण में मदद कर और व्यक्तियों तथा व्यवसायों को समान रूप से सशक्त बनाकर भारत के ऋण परितंत्र को आकार देने में सहायता की है। क्रेडिट स्कोर संख्या भर नहीं है, यह विश्वास, अवसर और प्रगति को दर्शाता है। TransUnion CIBIL  भारत फिनटेक स्टोरी में शामिल होने पर उत्साहित है। यह डॉक्यूमेंट्री देश भर में वित्तीय समावेश, MSME विकास और महिलाओं की ऋण भागीदारी को आगे बढ़ाने के हमारे निरंतर प्रयासों को साझा करने के नए अवसर प्रदान करती है। यह एपिसोड आंकड़ों और मानवीय कहानियों का मिश्रण है, जो खुदरा कर्जदारों, उद्यमियों और नए कर्जदारों पर केंद्रित है।
TransUnion CIBIL  के अध्यक्ष, वी. अनंतरामन ने कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री केवल ऋण के इतिहास के बारे में नहीं, बल्कि भविष्य के अवसरों के बारे में भी है। हमारी यात्रा सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के जरिये ही नहीं, बल्कि वित्तीय व्यवहार के जरिये विश्वास निर्माण से जुड़ी है। यह असर पूरे देश में, ग्रामीण और छोटे शहरों सहित, और लाखों ज़िम्मेदार कर्जदारों के बीच नजर आता है।



You may also like

Leave a Comment