बैंगलोर। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने देसी बाजार में जनवरी से जून 2019 के दौरान 68,652 यूनिट्स की बिक्री की है। उद्योग में बिक्री में इस भारी कमी के बावजूद कंपनी कोशिश कर रही है कि इनवेंट्री कम रखे जाएं और डीलर पार्टनर को सपोर्ट किया जाए।
बिक्री प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डिप्टी प्रबंध निदेशक श्री एन राजा ने कहा, ‘देसी बिक्री में उद्योग लगातार मंदी का सामना कर रहा है। इसके कई कारण हैं जिससे उपभोक्ताओं में मंदी की भावना है। इस समय मौजूद आर्थिक अनिश्चितता के साथ मानसून की अनिश्चितता, ब्याज की बढ़ी हुई लागत, तरलता की कमी और कुछ महीनों में बीएस सिक्स की शुरुआत से संबंधित आशंकाओं ने भी मंदी को गति दी है।
टोयोटा में हमलोग भिन्न कारोबारी चुनौतियों में हमेशा अपने डीलर्स की सहायता करने की कोशिश करते हैं। हमलोगों ने डीलर्स को बेची जाने वाली गाडिय़ों की संख्या जान-बूझकर कम रखी है क्योंकि हम जानते हैं कि खरीदारी की भावना कम है और इस तरह हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे डीलर पार्टनर पर न्यूनतम बोझ पड़े। हमारे परिचालन एक ‘पुल सिस्टम का पालन करते हैं यानी ग्राहकों से बिक्री बढ़ती है और बिक्री बढऩे से उत्पादन बढ़ता है। टीकेएम की मांग और पूर्ति परिचालन का लक्ष्य है सही कार की डिलीवरी सही ग्राहक को सही समय/स्थान पर करना। इसमें इनवेंट्री न्यूनतम और गुणवत्ता सर्वोच्च रखना शामिल है।
हम इंतजार कर रहे हैं कि आगामी बजट अर्थव्यवस्था में सकारात्मक विकास की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा जिससे वाहन उद्योग में स्थितियां बेहतर बनें। हम ऐसे उपायों का इंतजार कर रहे हैं जिससे निर्माण उद्योग में तेजी आए और ग्राहकों की मांग में सुधार हो।Ó
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जून 2019 में देसी बाजार में 10,603 यूनिट्स की बिक्री की है। इस दौरान कंपनी ने इटियॉस सीरिज की 762 यूनिट का निर्यात किया। इस तरह, कंपनी ने कुल मिलाकर 11365 यूनिट्स की बिक्री की। जून 2018 में टीकेएम ने कुल 13,088 यूनिट्स की बिक्री देसी बाजार में की थी और इटियॉस सीरिज की 1014 यूनिट्स का निर्यात किया था।
