Saturday, January 25, 2025 |
Home » आज जैसलमेंर में आरम्भ होगा ‘आईएचएचए‘ का एनुअल कन्वेंशन

आज जैसलमेंर में आरम्भ होगा ‘आईएचएचए‘ का एनुअल कन्वेंशन

by admin@bremedies
0 comments

जयपुर/कास। इण्डियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) का 6वां एनुअल कन्वेंशन जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में आगामी 2 एवं 3 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। इस वार्षिक सम्मेलन की थीम ‘हारनेसिंग हेरिटेज टू टूरिज्म एडवांटेज‘ है। इस एनुअल कन्वेंशन के उद्घाटन सत्र में पर्यटन राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार, कृष्णेंद्र कौर पर्यटन मंत्री, महाराष्ट्र सरकार, जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल और राजस्थान विधान सभा के उपाध्यक्ष, राव राजेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे। आईएचएचए के महासचिव, रणधीर विक्रम सिंह ने यह जानकारी दी।
स्वर्ण नगरी के नाम में विख्यात जैसलमेर में पहली बार आयोजित किए जा रहे इस आयोजन में आईएचएचए की कॉफी टेबिल बुक के तीसरे संस्करण का अनावरण भी किया जाएगा। सिंह ने आगे बताया कि कन्वेंशन के दौरान ‘रोल ऑफ नेशनल म्यूजियम इन प्रिजर्विंग नेशनल हेरिटेज‘, ‘बिल्ट हेरिटेज ऑफ जैसलमेर‘, ‘फेडरेशन ऑफ एसोसिएशंस इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी (फेथ)‘ द्वारा गत वर्ष किये गये कार्य और आगामी भविष्य में इसका विजऩ, ‘फॉरमेशन ऑफ इंडियन सबकॉन्टिनेंट एंड इटस् इम्पैक्ट ऑन बिल्ट हेरिटेज एंड एनवायरनमेंट‘, ‘रोल ऑफ आवर हेरिटेज कुजिऩ इन प्रिजर्विंग आवर हेरिटेज’ सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र आयोजित किये जायेंगे। दूसरे दिन, 3 सितम्बर को आईएचएचए की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) का आयोजन भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम सूर्यगढ़, द डेजर्ट पैलेस, जैसलकोट, नारायण निवास पैलेस, नाचना हवेली और डयूंस सफारी कैम्प के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH