Sunday, April 20, 2025 |
Home » आज बीएसई से डीलिस्ट हो जाएंगी 200 कंपनियां

आज बीएसई से डीलिस्ट हो जाएंगी 200 कंपनियां

by admin@bremedies
0 comments

नई दिल्ली। देश का प्रमुख शेयर बाजार बंबई स्टॉक एक्सचेंज (क्चस्श्व) 23 अगस्त को 200 कंपनियों की सूचीबद्धता अनिवार्य रूप से समाप्त कर देगा और इनके प्रवर्तकों को 10 साल के लिए बाजार में कारोबार करने से प्रतिबंधित कर देगा। इन कंपनियों के शेयरों में लेनदेन पिछले 10 सालों से निलंबित है। इन सभी कंपनियों की सूचीबद्धता 23 अगस्त को समाप्त हो जाएगी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) आज से 200 कंपनियों के निश्चित तौर पर डीलिस्ट कर देगा। बीएसई ने स्पष्ट किया कि वह इन कंपनियों के प्रमोटरों को 10 साल तक के लिए सिक्यॉरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित कर देगा। बीएसई जिन 200 कंपनियों को डीलिस्ट करने जा रही है, उनमें खाद, दवा, फाइनैंस से लेकर टेक्सटाइल तक के क्षेत्र की हैं।
बीएसई ने तीन अलग-अलग सर्कुलर के जरिए इसका ऐलान किया है। पहले सर्कुलर में 117 कंपनियों का जिक्र है, जिन्हें 10 सालों तक प्रतिबंधित किया जाना है। सर्कुलर में कहा गया है कि सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के नियमों के मुताबिक इन कंपनियों के प्रमोटरों को बीएसई की ओर से नियुक्त स्वतंत्र मूल्य निर्धारकों की ओर से निर्धारित मूल्य पर आम शेयरधारकों से शेयर खरीदने होंगे। दूसरे सर्कुलर में 28 कंपनियों का जिक्र है जो एक दशक से ज्यादा वक्त से निलंबित हैं नहीं और उनके पास कैश नहीं हैं। वहीं, तीसरे सर्कुलर में 55 कंपनियों का जिक्र है जिन्हें नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) से डीलिस्ट होने के बाद बीएसई से भी डीलिस्ट किया जाना है।
यह कदम ऐसे समय में आया है जब नियामकीय प्राधिकरण मुखौटा कंपनियों और सूचीबद्ध कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं, क्योंकि इनका उपयोग कथित तौर पर अवैध धन के हेर-फेर के लिए होता है। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में बाजार नियामक सेबी ने शेयर बाजारों को 331 संदेह के घेरे वाली मुखौटा कंपनियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
सूचीबद्धता समाप्ता होने के बाद इन कंपनियों के प्रमोटर्स को शेयरधारकों के शेयर वापस खरीदने होंगे, इसके लिए एक्सचेंज के एक्सपर्ट शेयर की फेयर वैल्यू तय करेंगे। डीलिस्ट होने वाली इन कंपनियों में एथिना फाइनेंशियल सर्विस, अंकुर ड्रग्स, ब्लू बर्ड, क्रू बॉस, कुटोन्स रिटेल, पर्ल इंजीनियरिंग पॉलिमर्स, नागार्जुन फाइनेंस, अरिहंत इंडस्ट्रीज, डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग, धनुष टेक्नोलॉजीज, आईओएल नेटकॉम, पारेख प्लेटिनम और स्टील ट्यूब्स ऑफ इंडिया के नाम शामिल हैं। सेबी और आयकर विभाग ने भी 100 ब्रोकिंग फर्म पर शैल कंपनियों को मदद का आरोप लगाया है। इन पर 16,000 करोड़ की मनी लॉन्डरिंग का आरोप है। सेबी, आयकर विभाग ने इन पर केवाईसी नियमों में छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH