Monday, October 14, 2024 |
Home Commodity टिन में सुर्खी, कॉपर टूटा

टिन में सुर्खी, कॉपर टूटा

by admin@bremedies
0 comments

नई दिल्ली। लंदन मैटल एक्सचेंज में दो दिनों से लगातार टिन इंगट में तेजी चलने से बिक्री कम के बावजूद आज आयातक दो/तीन रुपए बढ़ाकर बोलने लगे। एलएमई में टिन इंगट भाव 175 डॉलर बढक़र 20775 डॉलर प्रति टन हो गया। दूसरी ओर अगले महीने शिपमेंट वाला माल और तेज बोल रहे हैं, जिससे घरेलू औद्योगिक कम्पनियों की नीचे वाले भाव में मांग निकलते ही आयातकों ने तीन रुपए बढ़ाकर टिन इंगट के भाव 1405 रुपए प्रति किलो कर दिये। वहीं कॉपर एलएमई में आज भी 37/38 डॉलर प्रति टन तेज बंद हुआ, लेकिन भट्ïिठयों की मांग कमजोर होने एवं बढ़े हुए भाव पर तैयार माल की बिक्री पूरी तरह ठंडी पड़ जाने से यहां बढऩे की बजाय तीन रुपए घटकर आरमेचर 405 रुपए एवं पट 400 रुपए प्रति किलो रह गये। कलइया भी इसी अनुपात में नीचे आ गयी। अन्य अलौह धातुओं में मिलाजुला रुख रहा। एनएनएस



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH