नई दिल्ली। एलएमई के तेज समाचार से टिन, निकिल, कॉपर सहित अधिकतर अलौह धातुओं में तेजी का सिलसिला जारी रहा। आज भी एलएमई में टिन 175 डॉलर तेज रहा तथा हाजिर माल की कमी से आयातक बिकवाल नहीं है, जिससे 8 रुपए और बढ़कर हाजिर में 1405 रुपए किलो का व्यापार हो गया। कॉपर भी एलएमई में 236 डॉलर और बढ़कर 6720 डॉलर प्रति टन हो गया जिससे यहां भी 8 रुपए उछलकर आरमेचर 400 रुपए, पट 395 एवं कलईया के भाव 373 रुपए की ऊंचाई पर जा पहुंचे। इसके समर्थन में पीतल के विभिन्न स्क्रैप भी दो रुपए बढ़कर पुर्जा 284 रुपए, चादरी देशी 287 रुपए एवं हनी 291 रुपए प्रति किलो हो गये। गनमैटल भी एक रुपये की और बढ़त पर लोकल 289 रुपए, मिक्स 293 रुपए एवं जालंधर क्वालिटी के भाव 299 रुपए हो गये। निकिल प्लेट भी दो रुपए और बढ़कर रसियन के भाव 752/762 रुपए प्रति किलो हो गये।(एनएनएस)
