185
नई दिल्ली। एलएमई में टिन के भाव 240 डॉलर बढक़र 20740 डॉलर प्रति टन हो जाने तथा ग्राहकी निकलने से यहां भी इसके भाव 5 रुपए बढक़र 1410 रुपए प्रति किलो हो गये। हिन्दाल्को द्वारा भाव बढ़ाये जाने तथा मांग निकलने से एल्यूमीनियम सीजी इंगट के भाव दो रुपए बढक़र 151 रुपए, शीट कटिंग 140 तथा बर्तन फूट के भाव 128 रुपए प्रति किलो हो गये। औद्योगिक मांग निकलने से निकिल 5/12 रुपए बढक़र रसियन प्लेट 772/782 रुपए तथा इंको के भाव 970 रुपए पर पहुंच गये। कॉपर आरमेचर भी मांग निकलने से एक रुपया बढक़र 406 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंचा।
एनएनएस