179

नई दिल्ली। एलएमई में टिन के भाव 175 डॉलर बढक़र 20250 डॉलर प्रति टन हो जाने तथा बिकवाली कमजोर होने से यहां पर इसके भाव 17 रुपए की बढ़त लेकर 1387 रुपए किलो पर पहुंच गये। बिकवाली रुकने से कॉपर 4 रुपए बढक़र आरमेचर 384 रुपए तथा पट 379 रुपए प्रति किलो हो गया। जस्ता पटड़ा भी मांग निकलने से 5 रुपए तेज होकर 226 रुपए तथा ढीमा 2 रुपए बढक़र 188 रुपए हो गये। कम्पनियों द्वारा रेट बढ़ाये जाने तथा बिकवाली कमजोर होने से सीजी इंगट 3 रुपए बढक़र 146 रुपए तथा शीट कटिंग के भाव 2 रुपए सुधरकर 136 रुपए हो गये। जबकि मांग कमजोर होने से एंटीमनी चीन के भाव 7 रुपए गिरकर 605 रुपए प्रति किलो पर आ गये। मांग के अभाव में कैडमियम रॉड दो रुपए गिरकर 145 रुपए रह गयी।(एनएनएस)
