164
नई दिल्ली- लंदन मैैटल एक्सचेंज में सटोरियों की लिवाली से कॉपर 122 डॉलर बढ़कर 6771 डॉलर प्रति टन पर जा पहुंचा, जिससे यहां भी इसके भाव तीन रुपए उछलकर आरमेचर 408 एवं पट 403 रुपए प्रति किलो हो गये।
कलईया भी इसी अनुपात में बढ़ते हुए 381 रुपए पर पहुंच गयी। इसके समर्थन में पीतल के विभिन्न स्क्रैप दो रुपए और बढ़कर हनी 301 रुपए, पुर्जा 294 रुपए एवं चादरी देशी 298 रुपए पर जा पहुंचे। गनमैटल में भी एक रुपया का इजाफा हो गया।
जालंधर क्वालिटी का गनमैटल 301 रुपए के भाव बिक गया। टिन इंगट भी एलएमई के तेेज समाचार से दो रुपए और बढ़कर 1402 रुपए प्रति किलो हो गया।(एनएनएस)