नई दिल्ली- वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टीआईएल का मुनाफा 99 फीसदी घटकर 1.81 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टीआईएल का मुनाफा 181 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टीआईएल की आय 5 फीसदी घटकर 78.8 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टीआईएल की आय 83.3 करोड़ रुपये रही थी।
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टीआईएल का एबिटडा 7.4 करोड़ रुपये रहा है। वहीं वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टीआईएल को 8.9 करोड़ रुपये का एबिटडा घाटा हुआ था। सालाना आधार पर पहली तिमाही में टीआईएल का ग्रास मार्जिन 33 फीसदी से बढ़कर 49 फीसदी रहा है।
टीआईएल के नतीजों पर बात करते हुए कंपनी के चेयरमैन और एमडी सुमित मजूमदार ने कहा कि इस साल कंपनी को मिलने वाले ऑर्डर काफी बढ़े हैं, वर्तमान में कंपनी के पास 180 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं। उन्होंने आगे कहा कि पहली तिमाही में कंपनी मुनाफे में रही है, भले ही ये मुनाफा कम रहा है, ये कंपनी के लिए एक बड़ा टर्नएराउंड है। वित्त वर्ष 2018 में कंपनी मुनाफे में रहने में कामयाब रहेगी।
