Sunday, October 13, 2024 |
Home Metro City Special देश-विदेश के निवेशको का रूझान बढ रहा है राजस्थान की ओर : खान राज्यमंत्री टी.टी.

देश-विदेश के निवेशको का रूझान बढ रहा है राजस्थान की ओर : खान राज्यमंत्री टी.टी.

by admin@bremedies
0 comments

खान राज्यमंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी से अफ्रीकी देश मेडागास्कर के प्रतिनिधि मण्डल नेे की भेट

जयपुर/कास। खान राज्यमंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी से सचिवालय मे अफ्रीकी देश मेडागास्कर के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। टी.टी. ने प्रतिनिधि मण्डल को समबोधित करते हुए कहा कि राज्य मे निवेश के बेहतर अवसर बन रहे है जिससे देश-विदेश के निवेशको का रूझान राजस्थान की ओर बढ रहा है। साथ ही आधारभूत सेवाओ मे सुधार से भी प्रदेश मे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश बड़ा है जिसके परिणामस्वरूप युवाओ को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे है।

इस अवसर टी.टी. ने बताया कि मेडागास्कर से हम जमस का कच्चा माल मंगवाते है और जयपुर मे पॉलिश होता है। भारत से रंगीन जवाहरात का निर्यात 420 मिलियन डॉलर का है। उन्होने कहा कि मेडागास्कर से सीधा व्यापार, सीधा संवाद तथा सीधा निर्यात हमारा उद्देश्य है।

प्रतिनिधि मण्डल ने राज्य मे जेम्स एण्ड ज्वैलरी उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिये, इस पर खान राज्य मंत्री ने उन्हे बताया कि मुक्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा निवेश बढ़ाने के लिये रिसर्जेन्ट राजस्थान आयोजित किया गया, इससे राज्य मे निवेश को बढ़ावा मिला है। उन्होने बताया कि इसमे भी देश विदेश के जेम्स एण्ड ज्वैलरी उद्योग से जुड़े उद्योगपतियो ने भाग लिया था। उन्होने बताया कि यदि वे राज्य मे किसी भी तरह का निवेश करेगे तो राजस्थान सरकार द्वारा उन्हे उद्योग लगाने के लिए सभी प्रकार की सुविधाए मुहैया करवाई जावेगी।

उल्लेखनीय है कि मेडागास्कर एक प्रायद्वीप है,जिसकी जी.डी.पी 10 बिलियन डॉलर है तथा आबादी 2.44 करोड है। प्राचीन काल मे मेडागास्कर भारतीय प्रायद्वीप का ही एक हिस्सा था तथा 88 मिलियन वर्ष पहले भारतीय प्रायद्वीप से अलग हो गया था। यह जैवविविधता मे विश्व का नंबर-1 देश है।वही जयपुर प्रिशियस तथा सेमी-प्रिशियस स्टोन की कटिंग तथा पॉलिशिंग का प्रमुख केन्द्र है। जेम्स एण्ड ज्वैलरी केन्द्र के प्रमुख केन्द्र विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) तथा निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क (ईपीआईपी) जयपुर, जोधपुर तथा नीमराना है।

इस अवसर पर मेडागास्कर के प्रतिनिधि मण्डल मे मेडागास्कर के राष्ट्रीय खान समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष माईन्स डायरेस्टर जनरल, सहित रासोलोनजाटोवो एन्ड्रिन्रिना आर, राकोटोरिमानान पंफील जुलियन, रावलीसन गाय रेमण्ड, राकोटोरीसोया एन्ड्रीन्सिरा,राबरिराजारिड्राज्का रिचर्ड, राजस्थान जेम्स एण्ड ज्वैलर्स के निदेशक संजय सिंह एव उद्योगपति बिरजू सिंह उपस्थित थे।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH