168
नई दिल्ली। अंतराष्टï्रीय बाजार मे मंदे का रूख होने तथा मांग घटने सेे चांदी के भाव हाल ही मे 1075 रुपए प्रति किलो लुढक गये। भविष्य मे और ज्यादा मंदे की संभावना नही है। मुनाफावसूली के कारण विदेशो मे चांदी के भाव 50 सेंट के लगभग घटकर 1620 सेंट प्रति ओंस रह जाने तथा औद्योगिक मांग के साथ-साथ सिक्का निर्माताओ की मांग कमजोर होने से चांदी के भाव एक सप्ताह के अंतराल मे 1075 रुपए लुढककर चांदी हाजिर 3825 रुपए प्रति किलो रह गये। वैश्विक बाजारो मे चांदी की कीमते 1620 सेंट प्रति ओंस चल रही है। उनके भाव नीचे मे 1550 सेंट तथा ऊपर मे 40000 रुपए प्रति किलो के बीच मे घूमते रह सकते है। (एनएनएस)