Sunday, December 7, 2025 |
Home » V. S.P.K. International School, जयपुर में “The Legend of Hanuman” Function

V. S.P.K. International School, जयपुर में “The Legend of Hanuman” Function

by Business Remedies
0 comments

V. S.P.K. International School, जयपुर में “The Legend of Hanuman” शीर्षक से एक भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भगवान हनुमान के जीवन, भक्ति और पराक्रम के प्रेरणादायक प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया।

यह आयोजन विद्यालय के चेयरमैन श्री S.K. Gupta, मैनेजर डॉ. Pramil Gupta, डायरेक्टर श्री Kapil Gupta तथा प्रिंसिपल श्रीमती Neelam Saxena के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और हनुमान वंदना से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया। विद्यार्थियों ने मंच पर हनुमान जी का जन्म, अयोध्या कांड और राम-हनुमान के मिलन जैसे प्रसंगों का मनमोहक अभिनय किया।

समापन पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ भक्ति और उल्लास का अद्भुत वातावरण बना रहा। यह प्रस्तुति विद्यालय की उस भावना को साकार करती है जिसमें शिक्षा के साथ संस्कार, संस्कृति और चरित्र निर्माण को समान महत्व दिया जाता है।



You may also like

Leave a Comment