76
जयपुर/कासं। जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में तहसील आमेर, सांगानेर, कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर, जमवारामगढ़, चाकसू, दूदू, चौंमू व सांभर की रिक्त एवं नवसृर्जित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन-पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है। जिला रसद अधिकारी जयपुर (द्वितीय) प्रवीण कुमार अग्रवाल ने बताया कि आवेदन-पत्र 11 सितम्बर तक जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।