Thursday, April 17, 2025 |
Home » स्टार्ट अप को लेकर युवाओं में काफी क्रेज

स्टार्ट अप को लेकर युवाओं में काफी क्रेज

by admin@bremedies
0 comments

बीते कुछ वर्षों से देश में इंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में एक नया दौर देखने को मिला हैं। स्टार्ट अप को लेकर युवाओं में काफी क्रेज देखने का मिल रहा था। केन्द्र की मोदी सरकार ने स्टार्ट अप इंडिया जैसे पहल भी किया जिससे कि युवाओं और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलें। इस पहल के बाद देश भर मे बडें़ मात्रा में स्टार्ट अप आये हैं जिनमें से अधिकतर सफल हुए हैं तो वहीं कुछ असफल भी हुए हैं। आज हम आपको ऐसे ही ६ बात बताएंगे जो आपको स्टार्ट अप शुरू करने से पहले जानना चाहिए।

किसी भी स्टार्ट अप को शुरू करने से पहले आपको ये बात जरूर खुद से पूछना चाहिए कि आप क्यों इसी स्टार्ट अप को शुरू करना चाहते हैं। बहुत से लोग बस जोश मे आकर या फिर केवल फैशन के लिए स्टार्ट अप शुरू तेा कर लेते हैं लेकिन बाद में उसे आगे नहीं बढ़ा पाते हैं। ये उनके विफल होने के सबसे बड़ें कारणों में से एक हैं। जब तक आपको ये नहीं पता होगा कि आप क्यों इस स्टार्ट अप को शुरू करना चाहते हैं, आप आगे आने वाले मुश्किलों का सामना नहीं कर पाएंगे। अधिकतर लोग कौन, क्या, कि ससे और कब जैसे सवालों में उलझे रहतें हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण सवाल को ही भूल जाते हैं।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH