127
उदयपुर/निसं। राष्ट्रसंत गणिनी आर्यिका सुप्रकाशमति माताजी की निश्रा में पिछले 48 दिनों से बलीचा स्थित ध्यानोदय क्षेत्र में चल रहे भगवान आदिनाथ जिनेन्द्र भक्ति महाअर्चना एवं विश्वशान्ति महायज्ञ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर साध्वी ने कहा कि यह शरीर अनमोल है। एक दिन मिट्टी में मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभु भक्ति कर पुण्य संचय कर लेना चाहिये अन्यथा समय निकलने के बाद एक दिन पछताना पड़ता है।