मुंबई/एजेंसी। विद्युत उत्पादन, पारेषण एवं वितरण करने वाली कंपनी टाटा पावर ने मुंबई के विक्रोली में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने वाला पहला संयंत्र शुरू किया। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि उसका लक्ष्य ऐसा नेटवर्क तैयार करना है जो लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने एवं भविष्य के लिए तैयार होने में मदद करे। इस तरह का स्मार्ट चार्जिंग संयंत्र देश को वर्ष 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने का लक्ष्य पाने में मदद करेगा।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने कहा कि हम इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग संयंत्र शुरू कर खुश और गौरवान्वित हैं। टाटा पावर उपभोक्ताओं को ऊर्जा बचत की सुविधाएं मुहैया कराने तथा नवाचारी प्रौद्योगिकी के जरिये समावेशी आदतें अपनाने में एक मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
टाटा पावर ने शुरू किया इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग संयंत्र
142