Sunday, April 20, 2025 |
Home » टाटा मोटर्स के मुनाफे मे 41.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स के मुनाफे मे 41.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी

by admin@bremedies
0 comments

नई दिल्ली । वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही मे टाटा मोटर्स का मुनाफा 41.6 फीसदी बढकर 3200 करोड ̧ रुपये हो गया है। वित् वर्ष 2017 की पहली तिमाही मे टाटा मोटर्स का मुनाफा 2260 करोड ̧ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही मे टाटा मोटर्स की आय 9.6 फीसदी घटकर 58,651 करोड ̧ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही मे टाटा मोटर्स की आय 66,166 करोड ̧ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर पहली तिमाही मे टाटा मोटर्स का एबिटडा 7616 करोड ̧ रुपये से घटकर 5597 करोड ̧ रुपये रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही मे टाटा मोटर्स का एबिटडा मार्जिन 11.7 फीसदी से घटकर 9.6 फीसदी रहा है। वही, वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही मे टाटा मोटर्स को 467 करोड ̧ रुपये का स्टैंडअलोन घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही मे टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन मुनाफा 25.7 करोड ̧ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही मे टाटा मोटर्स की स्टैंडअलोन आय 9.3 फीसदी घटकर 10,375 करोड ̧ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही मे टाटा मोटर्स की स्टैंडअलोन आय 11,435 करोड ̧ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही मे टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन एबिटडा 64.1 करोड ̧ रुपये के घाटे मे रहा है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही मे टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन एबिटडा 475 करोड ̧ रुपये के मुनाफे मे था। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही मे जेएलआर का मुनाफा 59.5 करोड ̧ पाउंड रहा है जिसमे 43.7 करोड ̧ पाउंड का एकमुश्त क्रेडिट शामिल है। सालाना आधार पर पहली तिमाही मे जेएलआर की आय 24.4 करोड ̧ पाउंड बढकर 560 करोड ̧ पाउंड रही है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH