नई दिल्ली। टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस कंपनी के सीईओ संपत कुमार को टाटा मोटर्स जमशेदपुर का प्लांट हेड बनाया गया है। वे एबी लाल की जगह लेंगे। एबी लाल को रिपोर्ट करने वाले अब संपत कुमार को रिपोर्ट करेंगे।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गया है। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स के निवर्तमान प्लांट हेड एबी लाल के लिए टाटा मोटर्स में ही कर्मिशयल व्हीकल बिजनेस यूनिट (सीवीबीयू) आर्गनाइजेशन में एक नया पद हेड मैन्युफैक्चरिंग सृजित किया गया है। वे हेड ऑफ ऑपरेशन सीवीबीयू को रिपोर्ट करेंगे। टाटा मोटर्स के सभी कमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट के हेड अब एबी लाल को रिपोर्ट करेंगे। संगमनाथ बने धारवाड़ प्लांट के हेड संगमनाथ दिगी को टाटा मोटर्स के धारवाड़ प्लांट का हेड बनाया गया है। वहां के प्लांट हेड के मोहन कुमार को परचेंज एंड सप्लायर क्वीलिटी कर्मिशयल व्हीकल बिजनेस यूनिट (सीभीबीयू ) बनाया गया है। मोहन को रिपोर्ट करने वाले अब दिगी को रिपोर्ट करेंगे, जबकि के मोहन हेड ऑफ ऑपरेशन सीवीबीयू को रिपोर्ट करेंगे और पुणे से कामकाज देखेंगे। इधर, चेतना चावला को क्वीलिटी (सीवीबीयू ) बनाया गया है। वे सीओओ एंड इडी सतीश बोरवंकर को रिपोर्ट करेंगे। पहले वे हेड क्यूएमएस एंड प्रोजेक्ट का कामकाज देखते थे। चेतन की जगह सुनील रैना को जिम्मेवारी सौंपी गयी है।
टाटा मोटर्स के प्लांट हेड बने संपत कुमार
128
previous post