179

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने ग्रोथ के लिए नई रणनीति तैयार की है जिसके तहत कंपनी लागत में कमी के साथ-साथ नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च पर जोर देगी। टाटा मोटर्स ने कार और ट्रक कारोबार में ग्रोथ के लिए 4000 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी कर रही है।कंपनी के एमडी और सीईओ गुएंटर बुशेक के मुताबिक कंपनी इस साल पैसेंजर व्हीकल कारोबार में 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वहीं कमर्शियल व्हीकल कारोबार में 1500 करोड़ रुपये का निवेश होगा।टाटा मोटर्स 2022 तक नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। कंपनी घाटे में चल रहे अपने घरेलू कारोबार को फायदे में लाना चाहती है।
