बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। ‘Sylvan Plyboard ( India ) Limited ’ विभिन्न ग्रेड और मोटाई में प्लाईवुड, ब्लॉक बोर्ड, फ्लश दरवाजे, विनियर और अन्य प्रकार के उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा अतिरिक्त मशीनरी एवं प्लाट खरीदने , कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु NSE emerge platform पर IPO लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर 26 जून को बंद होगा।
2002 में स्थापित, Sylvan Plyboard ( India ) Limited विभिन्न ग्रेड और मोटाई में प्लाईवुड, ब्लॉक बोर्ड, फ्लश दरवाजे, विनियर और लकड़ी सहित विविध लकड़ी के उत्पादों का उत्पादन करने में माहिर है। कंपनी बॉयलिंग वॉटर पू्रफ (बीडब्ल्यूपी) और बॉयलिंग वॉटर रेसिस्टेंट (बीडब्ल्यूआर) प्लाईवुड भी बिक्री करती है। सिल्वन प्लाईबोर्ड (इंडिया) लिमिटेड अधिकृत डीलरों और सब डीलरों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से अपने उत्पादों को “सिल्वन” ब्रांडनेम के तहत बिक्री करती है।
वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने कुल राजस्व 108.89 करोड़ रुपए एवं 0.37 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ ,वित्त वर्ष 2022 में 171.82 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 3.05 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने कुल राजस्व 198.07 करोड़ रुपए एवं 3.53 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2024 में 31 दिसंबर 2023 तक की अवधि में कंपनी ने 160.79 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 4.48 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2024 में 31 दिसंबर 2023 तक की अवधि में कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन 2.78 फीसदी दर्ज किया गया है। कंपनी के वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी का राजस्व एवं लाभ वर्ष दर वर्ष बढ़ रहा है।
आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘Sylvan Plyboard ( India ) Limited ’ का आईपीओ एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आज खुलकर 26 जून 2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपए फेसवैल्यू के 51,00,000 शेयर 55 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 28.05 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 2000 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी फिनश्योर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।
