पाली/निसं। सुमेरपुर के महाराजा उम्मेदसिंह कृषि उपज मंडी में ई-ऑक्शन के विरोध में मंडी में लगातार 12 वें दिन भी मंडी बंद रही। मंडी प्रशासन द्वारा व्यापारियों पर ई-ऑक्शन से माल बेचने का नया नियम लागू करने के विरोध में व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकाल के लिए बंद रखा हुआ है। एसडीएम ने व्यापारियों मंडी प्रशासन की बैठक ली थी पर कोई नतीजा नहीं निकला था। सरकार और मंडी प्रशासन द्वारा ई.ऑक्शन लागू करने सरकार की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के चलते सुमेरपुर व्यापार संघ किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की तरफ से कहा गया कि अगर सरकार मांगों को नहीं मानती है तो सुमेरपुर व्यापार संघ किसान संघर्ष समिति सामूहिक रूप से मंडी परिसर में भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
उन्होंने मांग कि इस योजना को एक वर्ष पश्चात लागू किया जाए या फिर ई-ऑक्शन एवं खुली बोली साथ साथ निरंतर जारी रखी जाए, ताकि काश्तकार अपने विवेक से ई-ऑक्शन या खुली बोली का चयन कर सके और धीर-धीरे वो ई-ऑक्शन में परिवर्तित हो जाए। इससे काश्तकारों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही ई-ऑक्शन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शुरू हो, काश्तकारों को भुगतान आढ़तिया के माध्यम से हो, मंडी के सभी अनुज्ञा पत्र धारकों को ई-ऑक्शन में भाग लेने का अधिकार, ई-ऑक्शन में भुगतान की जिम्मेदारी कृषि मंडी की, ऑक्शन में अंतिम स्वीकृति काश्तकार की, ई-ऑक्शन में अगर माल नहीं बिकता या सही मूल्य नहीं मिलता तो उसे सरकार या मंडी समिति उस माल को खरीदने की व्यवस्था करने की मांग की।
