जयपुर/कास। राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के 19 अधिकारी एवं कर्मचारियों की पदौन्नति कर आदेश जारी कर दिए गए हैं। बैंक के प्रशासक राजीव लोचन शर्मा ने बताया कि सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने नियमित रूप से पदौन्नति प्रक्रिया करने के निर्देश दिए थे। शर्मा ने बताया कि बैंक में दीपक एण्ड्रूज एवं जेके शुक्ला को उप महाप्रबंधक, दातार सिंह, प्रदीप कुमार खन्ना,कृष्णा शर्मा एवं गोपाल लाल शर्मा को सहायक महाप्रबंधक के पद पर पदौन्नत किया गया है। उन्होंने बताया कि सुल्ताना राम चोपड़ा, श्रीमती गार्गी, धर्मेन्द्र कुमार यादव, श्याम सुन्दर दुबे, राजबीर सिंह, चित्रा जैन, अवधेश शर्मा एवं सरिता गिल को वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर पदौन्नत किया गया है। उन्होंने बताया इसी प्रकार दशरथ सिंह, भोजराज, मोहित सिंह भाटी, अनिमेष शर्मा एवं प्रमिला बसेर को प्रबंधक के पद पर पदौन्नत किया गया है।
राज्य भूमि विकास बैंक के 19 अधिकारी एवं कर्मचारी हुए पदौन्नत
170
previous post