Monday, October 14, 2024 |
Home Tech World 1 सितंबर से शुरू होगी माइक्रोमैक्स कैनवस इन्फिनिटी की बिक्री

1 सितंबर से शुरू होगी माइक्रोमैक्स कैनवस इन्फिनिटी की बिक्री

by admin@bremedies
0 comments

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने पिछले ही हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन Canvas Infinity भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपए तय की है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर उपलब्ध होगा।
Canvas Infinity के लिए रजिस्ट्रेशन amazon.in पर शुरू हो गए हैं। इसकी बिक्री एक सितंबर से शुरू होगी। कंपनी के अनुसार, Canvas Infinity कुछ समय बाद ऑफलाइन भी उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, इसकी बिक्री सिर्फ अमेजन के जरिए ही होगी। माइक्रोमैक्स के अनुसार, Canvas Infinity को जल्द ही एंड्रॉयड O अपडेट मिलेगा। माइक्रोमैक्स Canvas Infinity में 5.7 इंच एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है जो 18:9 एसपेक्ट रेशियो वाला है।
इसमें 3GB रैम और स्टोरेज 32GB इंटरनल स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है।Canvas Infinity में अपर्चर एफ/2.0, 5पी लेंस और PDAF के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा है। वहीं रियर कैमरा 13MP का है जो अपर्चर एफ/2.0, 5पी लेंस से लैस है।
इसके अलावा फोन में सेल्फी शॉट फीचर भी है। फोन में रियल टाइम बोकेह सेल्फी इफेक्ट है।
रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Canvas Infinity एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 2900 MAH की बैट्री है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH