Thursday, April 17, 2025 |
Home » अमेजन पर शुरू हुई लेनोवो के8 की बिक्री

अमेजन पर शुरू हुई लेनोवो के8 की बिक्री

by admin@bremedies
0 comments

नई दिल्ली। आखिरकार लेनोवो द्वारा हाल में लॉन्च किए गए के8 स्मार्टफोन का इंतजार भी अब खत्म हो गया। कंपनी ने शुक्रवार से इस फोन की भारत में बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने फोन की बिक्री के लिए ईकॉमर्स साइट अमेजन के साथ करार किया है। यह फोन अमेजन पर एक्सक्लूसिव रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फोन के दो वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारे हैं। इसमें पहला है 3 जीबी और 32 जीबी मैमोरी वाला वेरिएंट, इसकी कीमत 12999 रुपए रखी गई है। वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी वाला है, जिसकी कीमत 13,999 रुपए है।
लेनोवो का यह फोन किलर नोट के मान से भी प्रसिद्ध हैं। इस फोन के साथ कंपनी कई खास ऑफर भी पेश कर रही है। अब आप अमेजन पर यह फोन खरीदते हैं तो आपको मोटो स्पोर्ट्स हैडफोन्स पर 900 रुपए की छूट मिलेगी। इसके अलावा किंडल ई-बुक्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। वहीं आइडिया द्वारा 64GB 4 डाटा व अनलिमिटेड कॉल्स 56 दिनों के लिए 343 रूपए के पैक में मिल रहे हैं। फोन के स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो लेनोवो के8 में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है। जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080म1920 पिक्सल का है। इस फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी दी गई है। फोन में डेका-कोर प्रोसेसर दिया गया है। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि फोन में 3GB और 4GB की रैम दी गई हैं। इसमें 3 जीबी रैम के साथ 32GB इनबिल्ट मैमोरी और 4 जीबी रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया जा रहा है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन की मैमोरी को 128त्रक्च तक बढ़ा भी सकता है। फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH