Thursday, April 17, 2025 |
Home » जल्द शुरू हो सकती है 1000 रुपए के नोट की छपाई

जल्द शुरू हो सकती है 1000 रुपए के नोट की छपाई

by admin@bremedies
0 comments

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद 1000 रुपए का नोट बंद होने से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अंग्रेजी अखबार डीएनए में छपी खबर के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 1000 रुपए का नया नोट जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक नोट की डिजाइनिंग का काम जारी है। जल्द ही मैसूर और साल्बोनी प्रिंटिंग प्रेस में नए नोट की प्रिंटिंग शुरू कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि दिसंबर तक 1000 का नोट बाजार में आ जाए। आरबीआई ने पिछले हफ्ते ही 200 रुपए एवं 50 रुपए के नए नोट जारी किए हैं। अभी ऊंची करेंसी में 500 और 2000 के नोट प्रचलन में हैं। इनके बीच बड़े अंतर को भरने के लिए अब 1000 रुपए का नोट लाने की तैयारी हो रही है।
आरबीआई के अनुसार अभी 200 रुपए की प्रिंटिंग जोरशोर से जारी है। आरबीआई ने पिछले 6 महीने से 2000 रुपए के नोट की प्रिंटिंग रोक रखी है। 200 रुपए की प्रिंटिंग खत्म होने के बाद 1000 रुपए के नोट की प्रिंटिंग शुरू की जाएगी। हालांकि आरबीआई पहले ही कह चुका है कि 2000 रुपए के नोट प्रचलन में बने रहेंगे। लेकिन आरबीआई का पूरा जोर कम मूल्य के नोट की प्रिंटिंग पर फोकस करने का है।
आरबीआई ने पिछले हफ्ते ही 50 और 200 रुपए के नए नोट जारी किए हैं। लेकिन इस नोट को बाजार में आने में कुछ समय लग सकता है। 1000 रुपए और 200 रुपए के नोट आने से 100 से 500 और 500 से 2000 रुपए के बीच करेंसी का अंतर कम होगा। जिससे लेनदेन में आसानी होगी।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH