जयपुर/कासं। राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद् की पहल पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए जीएसटी प्रशिक्षण का एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 सितम्बर को सुबह 10.30 हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर स्थित भगवत सिंह मेहता सभागार में आयोजित किया जायेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदï्घाटन मुख्य सचिव अशोक जैन करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त डी.बी.गुप्ता एवं महानिदेशक हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान गुरजोत कौर उपस्थित रहेंगे।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद् के अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने बताया कि देश में एक जुलाई से गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लागू किया जा चुका है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा राज्य की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का पदस्थापन वाणिज्यिक कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त/उपायुक्त के पद पर होता है और इस सेवा के अधिकारी विभिन्न विभागों में विभागाध्यक्ष/कार्यालयध्यक्ष/आहरण एवं वितरण अधिकारी के रूप में कार्य करते है।
सभी पदों पर प्रभावी एवं बेहतर कार्य की दृष्टि से गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (जीएसटी) का आधारभूत ज्ञान होना आवश्यक है। ऐसे में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें जीएसटी के विशेषज्ञों द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
अरोड़ा ने कहा कि हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर में गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (जीएसटी) पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्मिक विभाग के 154 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों शामिल होंगे।
