Wednesday, September 18, 2024
Home » छोटी इलायची में और तेजी संभव

छोटी इलायची में और तेजी संभव

by admin@bremedies
0 comment

नई दिल्ली।(एनएनएस) छोटी इलायची की दूसरी पीकिंग के मालों की आवक छुटपुट मात्रा में शुरू हो गई है। इसकी वजह से उत्पादकों की बिकवाली बढऩे से नीलामियों में आवक भी बढऩे लगी है। आगामी दिनों में छोटी इलायची और तेज होने का अनुमान है क्योंकि अंतर्राष्टï्रीय कीमत आकर्षक बनी हुई है।
प्रमुख उत्पादक राज्य, केरल, में छोटी इलायची की दूसरी पीकिंग के मालों की छुटपुट आवक शुरू हो गई है। दूसरी पीकिंग की आवक शुरू होने के कारण उत्पादकों की बिकवाली भी बढऩे लगी है। यही वजह है कि मास इंटरप्राइजेज, वंदनमेट्टïू नीलामी में छोटी इलायची की आवक 69,080 किलोग्राम की हुई। आवक बढऩे के बद भी दिसावरों, स्टॉकिस्टों और निर्यातकों की मजबूत लिवाली से छोटी इलायची की औसत नीलामी कीमत उछलकर 1109.50 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। बीते सप्ताह यह कीमत 1066.47 रुपए थी। एक अन्य नीलामी, ग्रीनहाऊस कार्डमम मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नीलामी में आवक घटकर 15,032 किलोग्राम की होने की जानकारी मिली। इतना ही नहीं, आवक घटने के बाद भी निर्यातकों और दिसावरों की भारी लिवाली के कारण छोटी इलायची की औसत नीलामी कीमत उछलकर 1122.56 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। एक सप्ताह पूर्व यह कीमत 1054.69 रुपए थी। नीलामियों मेें आई इस तेजी के समर्थन में स्थानीय थोक किराना बाजार में छोटी इलायची सेमी बोल्ड 970/980 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही रुकी रही। चालू अगस्त माह के आरम्भ से लेकर अभी तक केरल में वर्षा की कमी बनी होने के कारण छोटी इलायची के कारोबारी चिंतित नजर आने लगे हैं। उधर, अंतर्राष्टï्रीय बाजार मेें भारतीय छोटी इलायची फिलहाल 20.50 डॉलर प्रति किलोग्राम पर बनी होने की सूचनाएं आ रही हैं। एक सप्ताह पूर्व यह कीमत 20.37 डॉलर थी। स्पष्टï है कि एक सप्ताह पूर्व की तुलना में नवीनतम कीमत 0.13 डॉलर 0.63 प्रतिशत अधिक है। एक महीना पूर्व यह कीमत 20.29 डॉलर थी। स्पष्टï है कि इस दौरान अंतर्राष्टï्रीय कीमत में छोटी इलायची की कीमत 0.21 डॉलर या 1.03 प्रतिशत सुधार हुआ है। बीते वर्ष की आलो’य अवधि में यह 14.79 डॉलर प्रति किलोग्राम पर बनी हुई थी। स्पष्टï है कि छोटी इलायची की नवीनतम कीमत 5.71 डॉलर या 38.60 प्रतिशत ऊंची बनी हुई है। अंतर्राष्टï्रीय कीमत तुलनात्मक रूप से ऊंची बनी होने के कारण घरेलू बाजारों में भी छोटी इलायची हाल ही में तेज हुई है। असामान्य रूप से ऊंची कीमत से छोटी इलायची का निर्यात भी प्रभावित हुआ है। मसाला बोर्ड के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 में 421.50 करोड़ रुपए मूल्य की 3850 टन छोटी इलायची का निर्यात हुआ है। बीते वित्त वर्ष में इसकी 5500 टन मात्रा निर्यात हुई थी और इससे 449.82 करोड़ रुपए की आय हुई थी। (एनएनएस)

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH