बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। भारत के 27 राज्यों से प्रतिभागी इण्डिया स्किल्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2018 में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो भारतीय युवाओं के लिए अपने कौशल को दर्शाने के लिए सबसे बड़ा मंच है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 2 अक्टूबर को होगा, जिसके बाद 3 से 5 अक्टूबर के बीच एरोसिटी ग्राउण्ड्स, नई दिल्ी में कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 27 रा’यों से 400 से अधिक प्रतियोगी 46 कौशलों, 10 पारम्परिक कौशलों एवं 4 डेमो कौशलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पहली बार दिव्यांगों के लिए एबिलिम्पिक्स -‘ओलम्पिक्स ऑफ एबिलिटीज़’ का आयोजन भी किया जा रहा है, जिन्हें 10 प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दर्शाने का अवसर मिलेगा।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिल्ी में 6 अक्टूबर को आयोजित समापन समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण देकर अन्तर्राष्ट्रीय वल्र्ड स्किल्स प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा, जिसका आयोजन 22 से 27 अगस्त 2019 के बीच कज़ान, रूस में किया जाना है।
आगामी प्रतियोगिताओं के बारे में बात करते हुए राजेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव, एमएसडीई ने कहा, ‘‘इण्डिया स्किल्स प्रतियोगिता भारत में व्यवसायिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस साल की प्रतियोगिता खास है, क्योंकि हमने पहली बार 22 राज्य सरकारों के साथ साझेदारी है, जिन्होंने अपने- अपने राज्यों में जि़ला एवं राज्य स्तर पर कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया तथा विजेताओं को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। हमें उम्मीद है कि इस साल के फाइनलिस्ट सही मायनों में वल्र्ड स्किल्स के लिए तैयार होंगे और अगले साल होने वाली इस प्रतियोगिता में देश के लिए सम्मान लेकर आएंगे।’’ इस मौकेे पर मनीष कुमार, एमडी एवं सीईओ, एनएसडीसी ने कहा, ‘‘इण्डिया स्किल्स प्रतियोगिता 2018 के लिए इस साल 50 हज़ार से ज़्यादा प्रविष्टियां प्राप्त हुईं हैं, जो 2016 की तुलना में दस गुना अधिक हैं। यह उन सभी प्रतियोगियों के लिए बड़ी उपलब्धि है जो इण्डिया स्किल्स 2018 में अपने रा’य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं के कौशल स्तर का उत्कृष्ट विश्वस्तरीय मानकों के समकक्ष लाती हैं। हमें विश्वास है कि इससे भारत में व्यवसायिक प्रशिक्षण के मानकों में सुधार होगा।’’
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित इण्डिया स्किल्स प्रतियोगिता 2018 के साथ 22 राज्य सरकारें एवं 70 से अधिक कोरपोरेट्स और अकादमिक संस्थान जुड़े हुए हैं, जो भारत को कौशल की दृष्टि से दुनिया की राजधानी बनाने का सपना साकार करने में योगदान दे रहे हैं। कौशल प्रतियोगिताओं के अलावा इस अवसर पर युवाओं के लिए करियर काउन्सलिंग सत्रों, कौशल प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा कौशल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ राज्य मंत्रियों केे सम्मेलन एवं कौशल सम्मेलन, गोलमेज सम्मेलन का आयोजन भी होगा।