Home इंटरनेशनल सिख विज्ञापन अभियान के जरिये अमेरिकियों को देंगे अपने धर्म की जानकारी

सिख विज्ञापन अभियान के जरिये अमेरिकियों को देंगे अपने धर्म की जानकारी

by admin@bremedies
0 comment

वाशिंगटन/एजेंसी। अमेरिका में एक सिख एडवोकेसी गु्रप नस्लीय हमलों का सामना कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के बारे में अमेरिकी नागरिकों को जानकारी देने की कोशिश के तहत राष्ट्रीय समाचार चैनलों पर विज्ञापन अभियान शुरू करने वाला है। नेशनल सिख कैम्पेन के सह संस्थापक और वरिष्ठ सलाहकार राजवंत सिंह ने बताया कि वी आर सिख्स विज्ञापन अभियान समाज में सिख अमेरिकियों के योगदानों को दिखाएगा और इस तथ्य को प्रदर्शित करेगा कि सिख मूल्य अमेरिकी मूल्य हैं। राजवंत ने कहा कि सभी अमेरिकी नागरिकों तक पहुंचना वी आर सिख्स पहल का अहम हिस्सा है और हमारे विज्ञापनों से महत्वपूर्ण, रूढि़वादी दर्शकों तक हमारा संदेश फैलेगा। सिंह ने कहा कि सिख समुदाय 9/11 हमले के बाद से ही भेदभाव, धमकियों, प्रताडऩा और घृणा अपराधों का सामना कर रहे हैं क्योंकि सिख धर्म में प्रचलित पगड़ी को लेकर गलतफहमी है। सिख लोग समुदाय में दूसरों की मदद करने की इच्छा और सभी लोगों के लिए बराबरी की अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए पगड़ी पहनते हैं।

You may also like

Leave a Comment