जयपुर/कासं। बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना अन्तर्गत इनटैक (बीसलपुर) स्थित पम्प हाउस पर क्षतिग्रस्त एचटी लाइन की मरम्मत के लिए 18 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। इसके चलते शुक्रवार को शहर की कई कॉलोनियों में सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर.सी. मीणा ने बताया कि शटडाउन के तहत रोड नंबर 9 से 14 विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र, जीवन द्वीप कॉलोनी एवं आस-पास का क्षेत्र, दाधीच नगर मुरलीपुरा, निवारू रोड झोटवाडा की आंशिक कॉलोनी, चौकडी घाटगेट, चौकडी विश्वेश्वर ,चौकडी मोदी खाना, चौकडी सरहद, चौकडी रामचन्द्र, छोटा अखाड़ा व बड़ा अखाड़ा क्षेत्र, आमेर, खोर, ईदगाह, बासबदनपुरा, वन विहार, दिल्ली बाई-पास की कॉलोनियों में सायंकालीन जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित हो सकती है। इसी तरह जवाहर नगर सेक्टर 1, 4 एवं 5, आदर्श नगर सिन्धी कॉलोनी, गुरूनानकपुरा, राजापार्क व आस-पास के क्षेत्र जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
शटडाउन होने से आज पानी की सप्लाई होगी प्रभावित
184
previous post