मुम्बई। शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन जमकर खरीदारी नजर आई। कारोबार के दौरान निफ्टी 9900 के पार निकल गया। बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी। हालांकि इसके बाद बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से हल्की मुनाफावसूली नजर आई थी और बाजार लाल निशान में चला गया था। लेकिन निचले स्तरों से थोड़ी देर बाद ही जोरदार खरीदारी लौटी। आज एफएमसीजी, मेटल, बैंक, ऑटो, फार्मा में अच्छी तेजी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 322 और निफ्टी 103 अंक उछाल के साथ बंद हुआ।
शेयर बाजार में आज खरीदारी का जोश नजर आया। निफ्टी पर चढऩे वाले शेयरों की बात करें तो टेक महिंद्रा में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में भी फीसदी से ज्यादा का उछाल रहा। वहीं सिप्ला में भी शानदार तेजी रही। वहीं दूसरी ओर अगर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो एशियन पेंट, पावर ग्रिड और एनटीपीसी में गिरावट का रुझान रहा।
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 322 अंक यानि 1.02 फीसदी की शानदार मजबूती के साथ 31770 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 103 अंक यानि 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 9900 के करीब बंद हुआ है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, सिप्ला, एचयूएल, आईटीसी, सनफार्मा, टेक महेंद्रा, बीओबी और टाटा पावर सबसे ज्यादा 4.4 से 2.6 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि एनटीपीसी, ल्यूपिन, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, लार्सन यश बैंक, पार ग्रिड और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में 1.1-0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।
सेंसेक्स ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी, निफ्टी 9900 के करीब बंद
136
previous post