Home कम्पनी फोकस सेंसेक्स-निफ्टी सपाट होकर बंद, मिडकैप-स्मॉलकैप में बिकवाली

सेंसेक्स-निफ्टी सपाट होकर बंद, मिडकैप-स्मॉलकैप में बिकवाली

by admin@bremedies
0 comment

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों के लिए आज का कारोबारी सत्र काफी उतार-चढ़ाव भरा साबित हुआ। निफ्टी खुलते ही 9800 के पार निकलने में कामयाब हुआ, जबकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों की मजबूती देखने को मिली।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 33 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31,292 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11 अंक यानि 0.1 फीसदी उछलकर 9765.5 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर 14926 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 15125 तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,650 के नीचे बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 17930 तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक गिरकर बंद 15410 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 15585 तक पहुंचा था।
ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.9 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी और मेटल इंडेक्स सुस्त होकर बंद हुए हैं।

You may also like

Leave a Comment